चीन में फिर से कोरोना जैसे हालात पैदा कर दिए सोशल मीडिया पर वायरल वीडियोज उन दावों को visconet india
3 साल पहले की ही बात है। कोरोना की वजह से..इस मास्क के बिना हम घर से बाहर नहीं निकल पाते थे, फिर धीरे-धीरे मास्क हटा..और जिंदगी नॉर्मल हो गई। लेकिन बुरी खबर ये है कि चीन में फिर से एक नया वायरस आ गया है…इसका नाम है HMPV यानी ह्यूमन मेटान्यूमो वायरस…बीते कई दिनों से दावा किया जा रहा है कि इस नए वायरस से चीन के लोग बीमार हो रहे हैं। अस्पतालों में मरीजों की भीड़ बढ़ती जा रही है। दावा है कि सर्दियों के सीजन में आए इस नए वायरस ने चीन में फिर से कोरोना जैसे हालात पैदा कर दिए। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियोज उन दावों को और पुख्ता कर रहे हैं।भारत में भी इस वायरस से जुड़े 3 केस मिल चुके हैं। ये खबर जब देश में फैली तो लोग परेशान होने लगे। कोरोना वाला डर सताने लगा। ये मास्क याद आने लगा। लोगों की घबराहट को समझते हुए केंद्र सरकार तुरंत एक्शन में आई है। स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने देश के लोगों के सामने सरकार का एक्शन प्लान साझा किया। सरकार ने आपसे अपील की है कि आप घबराए नहीं..ये कोई इतना बड़ा वायरस नहीं है जो कोरोना जैसी महामारी ले आए..लेकिन एक सच ये भी है कोरोना के बाद हर वायरस से अब डर लगने लगा है इसीलिए हमनें इस वायरस पर डीटेल जानकारी देने के लिए आपके लिए एक रिपोर्ट बनाई है। अपने परिवार के लोगों के साथ बैठकर आप इस रिपोर्ट को देखिए..और सतर्क रहिए..
#hmpv #hmpvvirus #hmpvcases #china #unionhealthminister #healthministry #karnataka
#hindinews #breakingnews #Hindinewslive
Vin news live
Visconet india breking news
Visconet india news
Visconet india
Visco news
Vi
Aaj Tak
ABP news
DLS news
Zee news
News india
@Visconetindia
#sorts #news #latestnews #live #visconetindia
#vinnews